Friday 2 December 2011

पग पग पर मिलती बाधाएं ,हौसला करे बुलंद




हम भी पीछे नहीं हटेंगे, नहीं कदम पड़ेंगे मंद -------विश्व विकलांग दिवस


आज -विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा है ......


चलो ये तो अच्छा है कम से  कम आज के दिन ये याद किया जाएगा कि समाज में ऐसा भी एक वर्ग है


जिनकी  अपनी ही समस्याएं हैं ,हमें ,उन्हें आत्म बल देना है ,उन्हें एहसास दिलाना है कि वो  किसी से कम नहीं ......

जो हम शायद नहीं कर पाते ये काम करने में समाज हमेशा ही विफल रहा है .....................

हम ये काम करें ना करें ईश्वर ने अपना कार्य पूरा कर ही ...ये वर्ग बनाया है 

अगर उनसे कुछ छीना  है तो कहीं उनके दूसरे गुण में बढ़ोतरी की है ....

उनकी छटी इन्द्रिय ......ज़्यादा ही तेज़ होती है ......और वो किसी से कम नहीं होते ...

उनकी दुनिया भले ही कुछ अलग हो जाए पर अगर उनसे दो -दो हाथ करने हों तो निश्चित ही उन्हें  कहीं कम नहीं आंक सकते .......

किसी को पढने की ललक है..... कोई चित्रकार है ....किसी  की पहचानने की क्षमता तेज़ है ...

कोई सिर्फ सुन कर ही ......लक्ष्य साध लेता है ...

और कोई हस्त कारी में झंडे गाढ़ रहा है ..............................

मतलब .....उनके लिए उचित वाक्य है ...."हम किसी से कम नहीं ".....

सरकार या समाज कुछ करे या ना करे वो अपना लक्ष्य बनाते हैं और गंतव्य ढूंढ ही लेते है ............

बस हमारी शुभकामनाये आज उस वर्ग विशेष के लिए और ...बधाई उनके ना हारने वाले जज्बे के लिए .........................जय हिंद