Sunday 21 July 2013

अहा !!! स्वादिष्ट

लेखा -जोखा

'मोदी ने ग्यारह सालों में गुजरात में क्या किया' .......माकन 

अब सूप तो ठीक छलनी का सवाल गले नहीं उतरता 
ग्यारह साल के रिपोर्ट कार्ड से पहले 66 साल का लेखा हो जाए 'साहब' ........????

.. शरद यादव का बिहार में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा

........नाव तैयार .....
चमचे आस-पास ........नौका विहार पर चले .................रास्ते में काजू-किशमिश और बढ़िया बिस्किट का नाश्ता ..........कुछ देर निंदिया रानी ने भी आगोश में ले लिया .....चारों और पानी ही पानी था .........ठंडी हवा थी ..बड़ा अच्छा लग रहा था 
......लुत्फ़ आया ही था कि........एक किनारे कुछ भूखे - नंगे बच्चे और और मजदूर से दिखने वाले लोग दिखने लगे .....उफ्फ्फ ये लोग भी न !!!!!!!...
सब कुछ आनंद विहीन लगने लगा कहाँ से आ गए ये लोग ...??
............किसी ने कान में कहा
'सर हम बाढ़ पीड़ित गाँव में आ गए हैं ..........!!!!!!!!.............'
ओह !! चौंक उठे मंत्रीजी ......................................
.................................................. शरद यादव का बिहार में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा

क्या होगा ?

टैक्सी और आटो वाले बैज पहनेँगे ,लिखा होगा-"I RESPECT WOMEN "
.................................................................. - FROM----पर्यटन मंत्रालय 
और बड़ी गाड़ियोँ मेँ घूमते बिगड़े दिल शहज़ादे कौन सा बैज लगायेँगे !! 
उनका का कया होगा ?