आंखों में झिलमिलाते स्वप्न
..........साकार होते देखने हेतु जिंदगी भर संघर्षरत बढ़ते पग .........
................बढ़ते समय के साथ कुछ टूटते , कुछ साकार स्वप्न .........
...........सफलता और असफलता के बीच झूलते ,पल -पल जीते ................
.........अचानक जब खाली हाथ आया पंछी ,खाली हाथ ही नीड छोड़ उड़ जाता ............
...............छोड़ अपना आधा-अधूरा घर-बार .......बड़े से सा प्रश्न चिन्ह के साथ ..!!!!
...........तब लगता !!! कैसी ये तृष्णा..??...क्या यही है संसार ???
..........साकार होते देखने हेतु जिंदगी भर संघर्षरत बढ़ते पग .........
................बढ़ते समय के साथ कुछ टूटते , कुछ साकार स्वप्न .........
...........सफलता और असफलता के बीच झूलते ,पल -पल जीते ................
.........अचानक जब खाली हाथ आया पंछी ,खाली हाथ ही नीड छोड़ उड़ जाता ............
...............छोड़ अपना आधा-अधूरा घर-बार .......बड़े से सा प्रश्न चिन्ह के साथ ..!!!!
...........तब लगता !!! कैसी ये तृष्णा..??...क्या यही है संसार ???
-सुंदर रचना...
ReplyDeleteआपने लिखा....
मैंने भी पढ़ा...
हमारा प्रयास हैं कि इसे सभी पढ़ें...
इस लिये आप की ये खूबसूरत रचना...
दिनांक 24/04/ 2014 की
नयी पुरानी हलचल [हिंदी ब्लौग का एकमंच] पर कुछ पंखतियों के साथ लिंक की जा रही है...
आप भी आना...औरों को बतलाना...हलचल में और भी बहुत कुछ है...
हलचल में सभी का स्वागत है...