Sunday, 22 March 2020

साधुवाद लड़ाकों

5 बजे का समय करीब 4.45 हो गया
 तय 5 मिनट 15-20 मिनट में बदल गए 👍
बोझिल वातावरण बड़ी ही प्रसन्नता और आशा से भर उठा 😊


मोदी जी ने धन्यवाद के साथ एक प्राचीन परम्परा का निर्वहन भी करा दिया
सनातनी  घण्टे, घड़ियाल और शंखनाद अकारण ही नही करते 😊 कई वैज्ञानिक तथ्य हैं इसके पीछे
लोगो ने 'कोरोना लड़ाकों' को खुले मन से साधुवाद किया 
तालियां , थालियां, घण्टी, घड़ियाल, मंजीरे और शंखनाद किया
एक उत्साहवर्द्धक वातावरण बन गया 
आशा का रूप विश्वास ने ले लिया

लड़ाई लम्बी है
अभी चलेगी बस ऐसे ही सहयोग अपेक्षित है 
सादर आभार मोदीजी 
ऐसे  वातारण के लिए प्रेरणा स्रोत आप ही हैं 

#NarendrModi
#कोरोना_को_हराना_है
#जयहिंद
#CoronaFighter