Sunday 24 January 2021

कोरोना

कोरोना  कविता

समाचार ,एक चीन से आया
महामारी ,कोरोना लाया
अदृश्य है, शत्रु छोटा सा 
विश्व लगा ,रुकता-थमता सा
दूर रहो ,मत हाथ मिलाना
करो नमस्ते ,पास न जाना
हमले उसके ,बहुत बढ़ गए
 बन्द सभी ,घर-घर में हो गए
खेल-कूद और पार्क छूट गया
दोस्तों का साथ रूठ गया
नया मित्र अब मास्क बन गया
दस्ताना भी खास बन गया
बहुत हुई उसकी मनमानी
हम बच्चों ने है अब ठानी
चेन तोड़नी ,घर पर रह कर 
कुछ पढ़ कर और ,कुछ खा-पीकर
अपना ध्यान सभी को रखना,
बार-बार हाथों को धोकर

जल्द ही ,वो दिन आएगा
हर बच्चा मुस्कायेगा
बन्द घरों से हम निकलेंगे
बचपन खिलखिलायेगा
उछल-कूद, हम खूब करेंगे
जी भर कर हम गले मिलेंगे
पार्क हंसेंगे ,खिलखिला कर
कोरोना हार जाएगा
और डर कर भाग जाएगा 
🤗🤗🤗🤗👏
#कोरोना

Tuesday 12 January 2021

किसान आंदोलन

किसानों की एक पद यात्रा 2014 से पहले भी हुई थी
(समय ठीक से ध्यान नहीं ) जब कृषि मंत्री के रूप में जयराम नरेश थे । वो पदयात्री अपने साथ सत्तू, दाल-चावल आदि लेकर पैदल चले ।बड़ी अनुशासित पद यात्रा थी 😊 न कोई अराजकता, न अवरुद्ध मार्ग और न ही कोई विलासिता।
 सच में सीधा-सच्चा भारतीय किसान जो अपनी मांग लेकर दिल्ली दरबार पहुंचने के प्रयास में था ।
जय राम नरेश गए और झांसा देकर सीमा से ही विदा किया ।
 तब सत्ता आज के आंदोलनकर्ता और उनके मठाधीशों के पास थी आज पासा पलट गया और तब के सत्ताधारी और उनके गुर्गे सड़कों पर हैं

Monday 4 January 2021

कोरोना वैक्सीन

प्रतिभा सम्पन्न भारत की ,प्रतिभा का लाभ सदैव दूसरे देशों ने उठाया ☹️☹️
देश निर्माण करना लक्ष्य होता तो कुछ सोचते भी ,!!
भारत की विदेशी सरकार को तो आयात में ही आस्था रही , स्वदेशी व्यवस्था पचा नही पा रहे विदेश भक्त 😊
अपने ही वैज्ञानिको की बनी वैक्सीन गिड़गिड़ा कर आयात करते तो ये सारे विरोधी आज सिवैंई खा रहे होते बना कर ।
गुलाम मानसिकता स्वदेशी वैक्सीन स्वीकार नही कर पा रही 😊
करो बहिष्कार 😏😏 
हमें तो गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर , उनकी सफलता पर
जय भारत, जय विज्ञान
वन्दे मातरम
 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳