देश के सांस्कृतिक विकास का सीधा सम्बन्ध राष्ट्रवादी विचारधारा और शिक्षा से है 👍
इस लिए
देश की शिक्षा प्रणाली में बड़े परिवर्तन की आवश्यकता है , यही आधार है किसी भी देश को विकासित करने का और उसकी सांस्कृतिक विचारधारा को बचाये रखने का तो पहल करनी होगी
सँस्कृत को भी अन्य भाषाओं के साथ अनिवार्य भाषा बनाया जाए
भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों के पराक्रम को जानना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है
बच्चों को भारत के सही इतिहास से अवगत कराना आवश्यक
बच्चे हमारे ऋषि-मुनियों को जानें और उनकी योग्यता को पहचाने
वो महाराणा प्रताप की महानता जाने
उन्हें पोरस की जानकारी हो , सिकन्दर महान क्यों ?
देश में एक से एक आश्चर्य जनक स्थान हैं,
ऐतिहासिक बेजोड़ मंदिर है, दुर्लभ रामसेतु की निर्माण गाथा है
हमारे शिल्पकारों ने चट्टानों को चीर अनगिनत छाप छोड़ी हैं
विलुप्त होती अनेक विरासत हैं ,जिन्हें शिक्षा के माध्यम से आगे तो बढ़ा ही सकते हैं
इस लिए सरकार को पाठ्य पुस्तकों में झाँकना होगा
हर पन्ने पर उचित शब्दावली सुनिश्चित करनी होगी
यही हर राष्ट्रवादी की इच्छा है
#जय_श्री_राम
#भारतीय_संस्कृति
#भारत_का_विकास
#शिक्षा_प्रणाली