Friday 14 August 2020

स्वतन्त्रता का दिन

बलिदानियों के समक्ष नतमस्तक से प्रारम्भ कर सुनहरे भारत की चमक बढाने के हर कदम का उल्लेख लाल किले की प्राचीर से !!🇮🇳🇮🇳
कुछ और गर्वित पलों को समेट लिया
 भारतीय इतिहास ने👍 सौभाग्य हमारा कि हम साक्षी बन सके भारत के गौरवशाली पलों के 
हमें गर्व है आप पर 
भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳
जय श्री राम 🙏🏻🙏🏻

#15अगस्त
#लाल_किला
#नरेंद्र_मोदी

Thursday 6 August 2020

धर्मनिरपेक्षता रूपी पाखंड

जब छोटे थे तो फिल्मी कलाकार और क्रिकेटर अलग ही दुनिया के लगते थे 
उन्हें ही मानते थे नायक-नायिका और आदर्श 
पहुंच से बाहर , कुछ पढ़ने को मिल गया और एक छवि बन गयी ,लेकिन आज नई तकनीक, नए माध्यम ,
लगता है धरती तो धरती ,ब्रह्मांड सिमट आया है आस-पास ..और जैसे मोह भंग हो गया 🙄
'दूर से सुहावने ढोल' जैसी ही बात है
 हर जगह न सब बुरे होते हैं न ही सब अच्छे 
लेकिन भारत जैसे सनातनी देश में बड़े-बड़े नाम वाले लोग कल चुप रहे 🤔
देश का इतना बड़ा दिन, सैंकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद #अयोध्या जगमग हुई तो मुँह पर  धर्मनिरपेक्षता का ताला लग गया 😏😏
सब कुछ व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखा जाता है
धर्मनिरपेक्षता के आवरण में लिपटे ,बड़े स्वार्थी लोग हैं 
इस कथित धर्मनिरपेक्ष वर्ग का बहिष्कार करो😡
चाहे फिल्मी समाज हो , खेल जगत या कोई भी हो
सारे पाखंड और आदर्श पर्दे के लिए हैं 
खोखले, पाखंडी लोग 😏😏
#जय_श्री_राम
#पाखंड

Tuesday 4 August 2020

राम मंदिर आंदोलन

1990 में हिन्दू धर्म संगठनो ने जब कारसेवा का समय नियत किया तो अयोध्या को छावनी बना दिया गया था ।
सैंकड़ों किलोमीटर पहले ही सड़कों पर अवरोधक और पहरा था 
नाम की मुलायम सरकार का कठोर आदेश था कि अयोध्या में परिंदा भी पर न मारे
कार सेवक सरकार की कड़ी निगरानी में थे जिस पर भी संदेह हुआ पकड़ो और जेल में डालो
लेकिन हमारे कार सेवक अतिरिक्त उत्साह से भरे थे
देश भर से दो-दो, 3-3 के गुट में किसान वेश धर सीधा अयोध्या कोई नही पहुंचा ।  
हफ्तों पहले से छोटी-छोटी यात्रा कर कभी बस, ट्रेन और गांवों , खेतों के रास्ते सैंकड़ों मील पैदल चल कर अयोध्या पहुंचे
रास्ते में पड़ने वाले गांवों में सत्कार भी हुआ
उन्होंने खाना ,सोने का स्थान भी दिया
आखिर राम का प्रश्न था
देश की आत्मा का प्रश्न था
सब तो मुलायम नही थे
जिस दिन कारसेवा होनी थी
अयोध्या में तूफान से पहले की शांति थी  
9-10 बजे तक शहर शांत था , जगह-जगह अवरोधक लगे थे ,सरकार अपनी सफलता पर प्रसन्न हो रही थी
कि अचानक न जाने कहाँ से लाखों कार सेवक दिवंगत अशोक सिंघल जी के नेतृत्व में चौराहे पर पहुंच गए
इस आकस्मिक अवतरण से सभी भौंचक्के थे
जय श्री राम का उद्घोष अयोध्या को रोमांचित कर रहा था
समझ से परे था इतने लोग कहाँ से आये ??

और फिर जो हुआ दरिंदगी के पार था 
अश्रु गैस, लाठी चार्ज और गोली 
गोली चलाने वाले कपड़ों से सैनिक लग रहे थे, परन्तु थे नही !!
 वो मुलायम सरकार के गुर्गे थे जो राम भक्तों को निशाना बना कर मार रहे थे

अयोध्या में खूनी होली खेली गई 😥 अशोक जी भी घायल हो गए
उस समय TV नही था , रेडियो और समाचार पत्र ही माध्यम थे 
उड़ते-उड़ते कुछ सुना , कुछ नही
हाँ ये सब जान गए कि असंख्य राम भक्तों की बलि चढ़ गई है
कई शहरों में कर्फ्यू था 
विस्तार से पढा पांचजन्य में , जहां सब कुछ विस्तार से लिखा था और वो भी चोरी से बिक रहे थे
हमें मिले और हमने पढ़े भी 😥😥
चित्र भी देखे !!
सरयू नदी न जाने कितने मृतकों के जल प्रवाह की साक्षी बनी 🙏🙏
साध्वी और आंदोलन से जुड़े लोगों के भाषण के टेप प्रतिबंधित थे
किसी एक को कुछ मिल जाता तो लोग चोरी छिपे सुनते और साझा करते
लगता था जैसे अपने नही किसी और देश में हैं और बड़े अपराधी हैं 😡😡😡😡
याद है आज भी, एक भय बना रहता था शहरों में

समय एक सा नही रहता 
आज गौरव का दिन है परंतु यहाँ तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम और बलिदान दिया है लोगों ने
 असंख्य है जो नहीं है , बहुत हैं लेकिन लाचार हैं 
उन सबको नमन है
ये श्रद्धांजलि है इस आंदोलन के बलिदानियों के लिए
 🙏🙏
दुर्भावना से कुछ भी करने वाले विरोधियों को भी शुभकामनाएं
उनके विरोध ने संकल्प को और दृढ़ बनाया
5 अगस्त को कोरोना के कारण हम घर बैठे ही उस अद्भुत पल के साक्षी बनेंगे 🙏🙏
अयोध्या का बदलता रूप सुखद है

निर्माणाधीन मंदिर में एक ईंट अपनी माता श्री की ओर से लगा पाएं ये इच्छा है 
और सब समय और हरि पर निर्भर

#जय_श्री_राम
#श्री_राम_मंदिर_आंदोलन
#स्मृति

ऐतिहासिक पल

5 अगस्त  अथक परिश्रम और #जनसंघर्ष के बाद
2019 में अद्भुत #संवैधानिक परिवर्तन और 2020 #धर्म की संवैधानिक विजय का #स्वर्णिम इतिहास लिखने के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा 🙏🙏
जय #मोदी सरकार
जय भारत
जय श्री राम
🇮🇳🇮🇳⛳⛳🇮🇳🇮🇳🔔🔔🇮🇳🇮🇳⛳⛳🇮🇳🇮🇳

#कश्मीर
#धारा_370
#बधाई

जय सिया राम

लगभग 500 साल तक चले #जनसंघर्ष के बाद एक आस्तिक मान्यताओं की, विवादित नगरी  विश्व मानचित्र के द्वार
जय-जय सियाराम 🙏🙏
⛳⛳🔔🔔⛳⛳🔔🔔⛳⛳🔔🔔⛳⛳
#अयोध्या
#जय_श्री_राम,

जय श्री राम

#अयोध्या में आडवाणी जी, उमा भारती या अन्य लोग अगर नही जा पा रहे हैं या निमंत्रण नही पा सके तो मुझे लगता है सही है
माना, जाने के अधिकारी हैं लेकिन परिस्थिति के अनुसार निर्णय सही 
भीड़ होना उचित नहीं
समय और परिस्थितिनुसार ही आगे बढ़ना ठीक रहता है
कोरोना काल न होता तो अयोध्या में भारत तो भारत ,विदेश से भी भक्त उमड़ पड़ते
सब प्रसन्न है 🤗
#आडवाणी जी वीडियो सन्देश दे रहे हैं 
#उमाभारती का उत्साह कम नही दिखता
फिर कोई प्रश्न न उठे तो ही उचित होगा
कल का कार्यक्रम सम्पन्न हो तो आगे 2-3वर्ष हैं निर्माण के समय कभी भी कोई भी जा सकेगा
जहां तक इकबाल अंसारी की बात है तो ये औपचारिकता आवश्यक  , सनातन धर्म की परंपरा है ये
फ़ैज़ का विरोध करती हूं लेकिन अंसारी पड़ोसी है तो ठीक है (दोनो की उपस्थिति में अंतर है)
कुछ न सोचिए बस दिवाली मनाइए ,अद्भुत पलों के आनंद लीजिए और #त्रेता के आगमन की कामना कीजिये
प्रतीक्षा है उन पलों की
ईश्वर की इच्छा सर्वोपरि 
जय श्री राम
जय-जय श्री राम 🙏

Sunday 2 August 2020

राखी

कुछ हाइकु मेरे भी ........

भाई की याद 
नन्हे धागे के साथ 
दूर देस में 

खिला है मन 
मिले भाई बहन 
बरसों बाद 

जाग उठी हैं 
बचपन की यादें 
द्रवित मन 

याद आये हैं 
बीत गए वो पल 
बिताये यहाँ 

जलता चूल्हा
सिकती सौंधी रोटी 
फैली सुगंध 

हर कौर में 
माँ का था वो दुलार 
आत्मा भी तृप्त 

सजा है थाल  
बहन  भी तैयार 
राखी के साथ 

सजी कलाई 
बहन के स्नेह से 
भाई प्रसन्न 

तू अभिमान 
दिल के उदगार 
बहन कहे 

माथ सजाये 
अक्षत रोली मिल 
गर्वित टीका 

इस धागे में 
बंधा हमारा प्यार 
अभिमान है 

गया श्रावण 
पूर्णिमा आई आज 
राखी के साथ .............................


सभी को राखी पर्व की शुभकामनाएं

मित्रता -'सुंदर भाव'

मित्र ,कोई दूर, कोई बहुत पास 
मित्रता बहुत सुंदर भाव । 
 जीवन के कई कदम ,कई राह , कई पड़ाव 
और एक नही अनेकों मित्र ! 
कुछ अच्छे , कुछ सच्चे , कुछ बहुत ही विशेष ! 
बचपन में कुछ मिले और बिछुड़ गये
 जिनके बस नाम और धुँधली स्मृतियों में 
कुट्टा-अब्बा सहित साथ बिताये पल हैं पास ।
कुछ संजो गये अतीत मे सुनहरी यादें 
जो हैं आज भी साथ 
 वर्तमान में बहुत सारे मित्र, आभासी संसार से लेकर वास्तविकता तक यहीं हैं आस-पास :-) 
समय चक्र घूमते हुये अपने अनुसार 
परिभाषित कर देता है नये कलेवर , नये रंग-रुप में लेकिन मूल भाव तो वही है -
 मित्रता का , दोस्ती का अपनत्व का :-) 
सभी मित्रों को शुभकामनायें