-नया साल -
---------------------------- --
आसमान में खिला सवेरा
सूरज डाल रहा है डेरा
नए साल की सुगबुगाहट
पल-पल आने की है आहट
------------------------------ --------
नव पल्लव कोंपल सा आया
साल नए का नव दिन आया
संगत भी है सब अपनों की
है सौगात साथ सपनो की
------------------------------ ----
द्वार -द्वार पर नया सवेरा
नए चाँद - सूरज का डेरा ....
सुबह सुनहरी किरणे आयीं
खुशियों भरा उजाला लायीं .
------------------------------ --------
------------------------------ --
अभिनन्दन को रहें तैयार
दस्तक होने वाली द्वार
संकल्प नए दायित्व नए हैं
स्वागत को सब उठ गए हैं
झांझर बाजे और खड़ताल
लो आ गया नया साल
------------------------------ --------
No comments:
Post a Comment
आपके आगमन पर आपका स्वागत है .................
प्रतीक्षा है आपके अमूल्य विचारों की .
कृपया अपनी प्रतिक्रया अवश्य लिखिए