Tuesday, 19 April 2016

अच्छा प्रयास

नई सरकार बनने के बाद अब तक तीन ऐतिहासिक चीज़ें जो किसी भी कारण से बाहर थी वापस देश आ चुकी हैं !
2015 अक्टूबर----जर्मनी के चांसलर ने दसवी शताब्दी की माँ दुर्गा की मूर्ति वापस की जो 1990 में चोरी हुई थी और 2012 में जर्मनी के संग्रहालय में पायी गयी थी |
कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री 'स्पिफैन हार्पर' ने 'पैरट लेडी' नामक मूर्ती वापस की और ऑस्ट्रेलिया के तब के प्रधानमन्त्री टोनीएबट ने भारत दौरे के दौरान भारतीय पुरात्तव विभाग को उसके महत्व की चीज़ें लौटाई थी |अगर भारत कोहिनूर लाने में सफल रहता है तो एक और सफलता होगी |



2 comments:

  1. हालांकि सरकार ने दावा छोड़ दिया है पर वापस आ जाये तो क्या बात ...

    ReplyDelete
  2. आपने लिखा...
    कुछ लोगों ने ही पढ़ा...
    हम चाहते हैं कि इसे सभी पढ़ें...
    इस लिये आप की ये खूबसूरत रचना दिनांक 22/04/2016 को पांच लिंकों का आनंद के
    अंक 280 पर लिंक की गयी है.... आप भी आयेगा.... प्रस्तुति पर टिप्पणियों का इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .................
प्रतीक्षा है आपके अमूल्य विचारों की .
कृपया अपनी प्रतिक्रया अवश्य लिखिए