Wednesday, 3 May 2023

पहलवानो का धरना

जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों से रणनीतिज्ञ बनते पहलवान !!😡😡
सुना कुछ  'खास गुंडे' रात पहुंचा थे 🤔🤔 
धरने पर फोल्डिंग बैड भी चाहियें, पांच सितारा खाना चाहिए 😏😏 वाह !!
इन सभी को अनुशासनहीनता के चलते प्रतिबंधित करना चाहिए , अगर ये सही हैं तो क्यों राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं ??
पत्नी को कुत्ते से कटवाने वाला आज महिलाओं के लिए चिंतित है 🤔
ये वहाँ बत्तमीजी करेंगे, धक्का-मुक्की करेंगे और निरीह , लाचार बन कर खड़े हो जाएंगे 
😡😡
अब ये पहलवान नही राजनैतिक कठपुतली बन चुके हैं । 😡😡😡😡
आवश्यकता से अधिक मिल जाये तो सबको पचता नहीं ,अधिकतर का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है 😏😏😏😏

जय श्री राम
#पाखंडी 
#bajrangvineshexposed 
#wrestling 
#sports

Saturday, 3 December 2022

दाने-दाने पर खाने वाले का नाम

1 दिसम्बर 2007 या 8 की बात है, सबसे छोटी बहन की बुलन्दशहर मेन रोड पर स्थित शिप्रा होटल में शादी थी, होटल के सामने से भारी मात्रा में ट्रैफिक निकलता है, दिल्ली से पहुंचने वाली बस भी उसी मार्ग से अक्सर निकलती थीं, अब तो फ्लाई ओवर बन गया और रूट बदल गया है लेकिन उस समय भागती-दौड़ती बसों से यात्री उतरते रहते थे।
 लोकल बारात थी, भोजन के समय अनुमान से अधिक भीड़ थी , सोचा लोकल लोग हैं शायद भाईचारे में अधिक लोग आ गए हैं , लेकिन बीतते समय के साथ-साथ भीड़ कम होने का नाम नही ले रही थी। पता चला वो बारात के साथ नही हैं और घर के भी नहीं है तो कौन हैं 🤔🤔 ?? 
हमारी माताश्री चिंतित मुद्रा में हाथ जोड़े खड़ी थीं कि ईश्वर लाज रखना 🙏🙏🙏🙏
कुछ समस्या खड़ी न हो जाये इस सोच के साथ हमारे हलवाई महाराज ने कुशलता का परिचय देते हुए तुरन्त निर्णय लिया, उन्हें जब लगा कि लोग अधिक हो रहे हैं तो उपलब्ध खाद्य पदार्थों से जो भी बन सकता था, उसी से कुछ-कुछ  बना कर भेजना आरम्भ कर दिया  बहुत देर की गहमा-गहमी के बाद ,भीड़ छंटने लगी ! 
कोई भी बिना भोजन के नही गया ।🙏🙏
हमारे बड़े जीजाजी जो एक इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल थे
 (अब सेवा निवृत्त हैं)  कुछ बच्चे उनसे आकर मिले , पैर छू कर बोले मास्टर जी आप ?? हम तो दिल्ली से आये थे , बस से उतर गए कि चलो खाना खा लें, अब आप मिल गए, अब तो जम कर खाएंगे  😊😊
उन्होंने राज खोला कि बस से उतर ने वाले हम जैसे छात्र और कुछ मनमौजी लोग यहाँ होने वाली शादियों में अक्सर खाना खाकर जाते हैं 😀
अब वो भीड़ कैसी थी , कहने की आवश्यकता नहीं 😀😀
ये लम्बा-चौड़ा किस्सा इस लिए कि कल एक बच्चे ने बिना निमंत्रण के किसी शादी में खाना खा लिया तो उससे बर्तन धुलवाए और वीडियो वायरल कर दिया 😡 इससे बड़ी धृष्टता हो नही सकती , कोई किसी का दिया नही खाता, सब के हिस्से पर उसका नाम है, वो कहाँ है , किसने बनाया कुछ मायने नही रखता ।
बच्चे हैं , कभी शरारत वश, कभी घर से दूर स्वादिष्ट भोजन की तलाश में ऐसे कदम उठा लेते हैं , कोई अपराध तो नही है ये 😏😏
आप 2-4 सौ लोगों को खाना खिला रहे हैं , एक बच्चे से कौन सी कमी आ गयी , ये बहुत ही संवेदनहीनता है ,
 बेचारा बच्चा ❤️❤️❤️❤️
ये जीवन के अच्छे स्मरणीय अनुभव बन सकते हैं, पर स्वभाव अपना-अपना 🤷

भोजन का आयोजन किसी ने भी किया हो , खायेगा वही, जिसका हिस्सा है । हमारी माताश्री चिंतित इस लिए नही थीं कि कौन हैं और क्यों हैं ? इस लिए थीं कि उनका सम्मान रह जाये, और कुछ कमी न रहे ।  
ईश्वर ने उनका सम्मान बनाये रखा, कोई बिना खाये नही गया और वो प्रसन्न थीं कि उन्हें अवसर मिला इतने लोगों को अतिथि बना सकीं 🤗🤗🤗🤗
❤️❤️❤️❤️
उसकी शादी में हमने अरहर की दाल और रोटी खाई, नही पता क्या, कैसा बना था😊 परंतु माताश्री के मुख से हटती चिंता की लकीर से मन तृप्त था 🙏🙏
जय श्री राम

Monday, 15 August 2022

स्वतंत्रता उत्सव

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव


आज के ऐतिहासिक पल,देश के नायकों को समर्पित 🙏🙏
अमृत काल रूपी 75 तक वर्ष यूँही नही आ गए 🇮🇳🇮🇳

विकास के साथ-साथ ,देश की अनेक चिंता, 
विशेषतया देश मे लगी दीमक (परिवार वाद और भ्र्ष्टाचार ) 
पर चिंता और उसके समाधान हेतु जनसमर्थन का आवाह्न का भी , 
लाल किले की प्राचीर आज साक्ष्य बन गयी🤗🤗

न जाने कितने आलोचक हैं, शत्रु हैं लेकिन हम समर्थक भी हैं
🙅🤗🤗🤗🤗

कुछ असहमतियां हैं, परन्तु हम सदैव आपके साथ हैं

जय हिंद, वन्देमातरम 👌👌
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#amratmahotsav

Sunday, 24 January 2021

कोरोना

कोरोना  कविता

समाचार ,एक चीन से आया
महामारी ,कोरोना लाया
अदृश्य है, शत्रु छोटा सा 
विश्व लगा ,रुकता-थमता सा
दूर रहो ,मत हाथ मिलाना
करो नमस्ते ,पास न जाना
हमले उसके ,बहुत बढ़ गए
 बन्द सभी ,घर-घर में हो गए
खेल-कूद और पार्क छूट गया
दोस्तों का साथ रूठ गया
नया मित्र अब मास्क बन गया
दस्ताना भी खास बन गया
बहुत हुई उसकी मनमानी
हम बच्चों ने है अब ठानी
चेन तोड़नी ,घर पर रह कर 
कुछ पढ़ कर और ,कुछ खा-पीकर
अपना ध्यान सभी को रखना,
बार-बार हाथों को धोकर

जल्द ही ,वो दिन आएगा
हर बच्चा मुस्कायेगा
बन्द घरों से हम निकलेंगे
बचपन खिलखिलायेगा
उछल-कूद, हम खूब करेंगे
जी भर कर हम गले मिलेंगे
पार्क हंसेंगे ,खिलखिला कर
कोरोना हार जाएगा
और डर कर भाग जाएगा 
🤗🤗🤗🤗👏
#कोरोना

Tuesday, 12 January 2021

किसान आंदोलन

किसानों की एक पद यात्रा 2014 से पहले भी हुई थी
(समय ठीक से ध्यान नहीं ) जब कृषि मंत्री के रूप में जयराम नरेश थे । वो पदयात्री अपने साथ सत्तू, दाल-चावल आदि लेकर पैदल चले ।बड़ी अनुशासित पद यात्रा थी 😊 न कोई अराजकता, न अवरुद्ध मार्ग और न ही कोई विलासिता।
 सच में सीधा-सच्चा भारतीय किसान जो अपनी मांग लेकर दिल्ली दरबार पहुंचने के प्रयास में था ।
जय राम नरेश गए और झांसा देकर सीमा से ही विदा किया ।
 तब सत्ता आज के आंदोलनकर्ता और उनके मठाधीशों के पास थी आज पासा पलट गया और तब के सत्ताधारी और उनके गुर्गे सड़कों पर हैं

Monday, 4 January 2021

कोरोना वैक्सीन

प्रतिभा सम्पन्न भारत की ,प्रतिभा का लाभ सदैव दूसरे देशों ने उठाया ☹️☹️
देश निर्माण करना लक्ष्य होता तो कुछ सोचते भी ,!!
भारत की विदेशी सरकार को तो आयात में ही आस्था रही , स्वदेशी व्यवस्था पचा नही पा रहे विदेश भक्त 😊
अपने ही वैज्ञानिको की बनी वैक्सीन गिड़गिड़ा कर आयात करते तो ये सारे विरोधी आज सिवैंई खा रहे होते बना कर ।
गुलाम मानसिकता स्वदेशी वैक्सीन स्वीकार नही कर पा रही 😊
करो बहिष्कार 😏😏 
हमें तो गर्व है अपने वैज्ञानिकों पर , उनकी सफलता पर
जय भारत, जय विज्ञान
वन्दे मातरम
 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳