Tuesday 12 January 2021

किसान आंदोलन

किसानों की एक पद यात्रा 2014 से पहले भी हुई थी
(समय ठीक से ध्यान नहीं ) जब कृषि मंत्री के रूप में जयराम नरेश थे । वो पदयात्री अपने साथ सत्तू, दाल-चावल आदि लेकर पैदल चले ।बड़ी अनुशासित पद यात्रा थी 😊 न कोई अराजकता, न अवरुद्ध मार्ग और न ही कोई विलासिता।
 सच में सीधा-सच्चा भारतीय किसान जो अपनी मांग लेकर दिल्ली दरबार पहुंचने के प्रयास में था ।
जय राम नरेश गए और झांसा देकर सीमा से ही विदा किया ।
 तब सत्ता आज के आंदोलनकर्ता और उनके मठाधीशों के पास थी आज पासा पलट गया और तब के सत्ताधारी और उनके गुर्गे सड़कों पर हैं

1 comment:

  1. सुन्दर प्रस्तुति।
    मकर संक्रान्ति का हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .................
प्रतीक्षा है आपके अमूल्य विचारों की .
कृपया अपनी प्रतिक्रया अवश्य लिखिए