२०१३ का अंतिम दिन ....ग्रेगोरियन कैलेंडर का २०१३ बीता और एक कदम आगे बढ़ आये ....
अपने बीते समय का लेखा-जोखा ले ,२०१४ के प्रवेश द्वार पर खड़े हैं .......
........मुड़ कर देखते हैं तो बहुत कुछ है .....
.......कुछ है समेट ले जाए , बहुत कुछ है छोड़ आगे बढ़ जाएँ ....
............ खट्टे-मीठे पल छोड़ चले पग चिन्ह ....
आने वाला ---
हर पल खुशियाँ समेट लाये ............ संघर्ष , सफलता बन जाए
........आँखों में झिलमिलाते साकार हो स्वप्न.....
२०१४ का सूर्य एक नया सवेरा ले सबके जीवन में स्वर्णिम प्रकाश ले आये ..........
.....प्यार , स्नेह का ध्वज फहराए .........द्वेष ,ईर्ष्या यहीं रह जाए .........
बस यही चाह , यही कामना ....
........मुड़ कर देखते हैं तो बहुत कुछ है .....
.......कुछ है समेट ले जाए , बहुत कुछ है छोड़ आगे बढ़ जाएँ ....
............ खट्टे-मीठे पल छोड़ चले पग चिन्ह ....
आने वाला ---
हर पल खुशियाँ समेट लाये ............ संघर्ष , सफलता बन जाए
........आँखों में झिलमिलाते साकार हो स्वप्न.....
२०१४ का सूर्य एक नया सवेरा ले सबके जीवन में स्वर्णिम प्रकाश ले आये ..........
.....प्यार , स्नेह का ध्वज फहराए .........द्वेष ,ईर्ष्या यहीं रह जाए .........
बस यही चाह , यही कामना ....
कुछ अच्छा और नया करंगे इसी संकल्प के साथ आगे कदम बढायें ............
सबको आगामी वर्ष २०१४ के लिए हार्दिक शुभकामनायें .......
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (01-01-2014) को हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा : चर्चा मंच 1479 में "मयंक का कोना" पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
ईस्वी नववर्ष-2014 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
रोंप खुशियों की कोंपलें
ReplyDeleteसदभावना की भरें उजास
शुभकामनाओं से कर आगाज़
नववर्ष 2014 में भरें मिठास
नववर्ष 2014 आपके और आपके परिवार के लिये मंगलमय हो ,सुखकारी हो , आल्हादकारी हो