#अयोध्या में आडवाणी जी, उमा भारती या अन्य लोग अगर नही जा पा रहे हैं या निमंत्रण नही पा सके तो मुझे लगता है सही है
माना, जाने के अधिकारी हैं लेकिन परिस्थिति के अनुसार निर्णय सही
भीड़ होना उचित नहीं
समय और परिस्थितिनुसार ही आगे बढ़ना ठीक रहता है
कोरोना काल न होता तो अयोध्या में भारत तो भारत ,विदेश से भी भक्त उमड़ पड़ते
सब प्रसन्न है 🤗
#आडवाणी जी वीडियो सन्देश दे रहे हैं
#उमाभारती का उत्साह कम नही दिखता
फिर कोई प्रश्न न उठे तो ही उचित होगा
कल का कार्यक्रम सम्पन्न हो तो आगे 2-3वर्ष हैं निर्माण के समय कभी भी कोई भी जा सकेगा
जहां तक इकबाल अंसारी की बात है तो ये औपचारिकता आवश्यक , सनातन धर्म की परंपरा है ये
फ़ैज़ का विरोध करती हूं लेकिन अंसारी पड़ोसी है तो ठीक है (दोनो की उपस्थिति में अंतर है)
कुछ न सोचिए बस दिवाली मनाइए ,अद्भुत पलों के आनंद लीजिए और #त्रेता के आगमन की कामना कीजिये
प्रतीक्षा है उन पलों की
ईश्वर की इच्छा सर्वोपरि
जय श्री राम
जय-जय श्री राम 🙏
No comments:
Post a Comment
आपके आगमन पर आपका स्वागत है .................
प्रतीक्षा है आपके अमूल्य विचारों की .
कृपया अपनी प्रतिक्रया अवश्य लिखिए