Saturday, 15 October 2011

एक सिक्के के दो पहलू





 Friday, April 8, 2011 at 5:26pm
जिंदगी-----

 एक गीत है जो बहुत दर्द भरा है 
 एक पथ है जो अंत हीन है 
 एक सेज है जो काँटों से भरी है 
 एक ख्वाब है जो पूरा नहीं होता  
एक फूल है जो निश्चित रूप से खिलता, मुरझाता और टूटता है.
-------------------------------------------------------------------
-जिंदगी ----
एक झील है जो खुशियों से भरी है.. 
प्रेरणा है , जो चलने को प्रेरित करती है 
एक एहसास है ,जो आनंद दायक है  
दुखों का अंत और 
शुभारम्भ है खुशियों का ....:):)

No comments:

Post a Comment

आपके आगमन पर आपका स्वागत है .................
प्रतीक्षा है आपके अमूल्य विचारों की .
कृपया अपनी प्रतिक्रया अवश्य लिखिए